समाज कल्याण विभाग में सरकार न्यूनतम आय में मानक बदलेगी।

समाज कल्याण विभाग में सरकार न्यूनतम आय में मानक बदलेगी।


समाज कल्याण विभाग में सरकार न्यूनतम आय में मानक बदलेगी। आय के न्यूनतम मानक को मासिक चार हजार रुपये किया जा रहा है। पहले आय के मानक काफी कम होने के कारण जरूरतमंदों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था।शुक्रवार को सदन में कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने समाज कल्याण योजनाओं में न्यूनतम आय का मसला उठाया। उन्होंने कहा कि कई योजनाओं में न्यूनतम आय के मानक बहुत कम हैं, जिससे गरीब व जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने आय का न्यूनतम मानक छह हजार रुपये करने की मांग की। इस पर समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने बताया कि सरकार ने समाज कल्याण योजनाओं का दायरा बढ़ाया है। कुछ समय पहले विधवा पेंशन समेत कई योजनाओं में न्यूनतम आय का मानक बढ़ाया गया है। उन्होने कहा कि इसी कड़ी में सरकार परित्यक्ता विवाहित महिला, मानसिक रूप से विक्षिप्त पति अथवा पत्‍‌नी एवं निराश्रित अविवाहित महिलाओं को दी जाने वाली पेंशन के लिए न्यूनतम आय की सीमा बढ़ाई जा रही है। पहले उसी को यह लाभ मिलता था जिसकी मासिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 1331 और शहरी क्षेत्र में 1766 थी। कम आय के मानक के चलते जरूरतमंद इसके दायरे में नहीं आ पा रहे थे, अब इसे बढ़ा कर चार हजार रुपये मासिक किया जा रहा है।